जानसठ में एचडीएफसी बैंक की जानसठ शाखा द्वारा उन्नति का उपहार माटी प्रशिक्षण कार्यक्रम के अंतर्गत बुधवार को गांव ढांसरी में शिविर आयोजित कर 40 किसानों को मिट्टी की जांच के लिए पैकेट बांटे गए।
इस अवसर पर डॉ. धर्मेंद्र व डॉ. नितिन कुमार ने बताया की खेतों में भूमि की उर्वरा शक्ति लगातार कम होती जा रही है, जिसका मुख्य कारण खेतों में यूरिया, रासायनिक स्प्रे और दवाईयों का प्रयोग करना है। देसी खाद का प्रयोग व फसल चक्र अपना कर किसान अच्छी पैदावार ले सकते हैं। बैंक के शाखा प्रबंधक गौरव जैन व आरएम ललित ने बताया कि मिट्टी की जांच के लिए शिविर में ही सचल लैब द्वारा मिट्टी की जांच कराई गई और जिन किसानों की जांच सही नहीं पाई गई, उन्हें जरूरी उपाय बताए गए। शिविर का शुभारंभ ग्राम प्रधान अशोक शर्मा ने किया और शेखर, रमना, सारिक, ओमवीर, विक्की, नाहर सिंह, जयपाल, मुनेंद्र, जिलेराम व ओमपाल आदि मौजूद रहे