किसानों को दी लाभकारी योजनाओं की जानकारी

चरथावल कस्बे में स्थित बीज गोदाम पर किसान मेले का आयोजन किया गया। मुख्य अतिथि जिला प्रतिनिधि प्रवीण राणा ने कहा कि किसानों की आर्थिक स्थिति को सुधारने के लिए सरकार द्वारा अनेक लाभान्वित योजनाएं संचालित की जा रही हैं। अधिक पैदावार बढ़ाने के सरकार द्वारा बीज गोदाम पर अनेक उम्दा किस्म के बीज उपलब्ध कराए जा रहे हैं। जिला कृषि अधिकारी जसवीर सिंह ने किसानों को बताया कि अधिक पैदावार बढ़ाने के लिए खेती भूमि का समय-समय पर मृदा परीक्षण कराते रहना चाहिए। मृदा परीक्षण कराने से भूमि की उर्वरक क्षमता का पता चल जाता है। अच्छी फसल के लिए जैविक खाद का प्रयोग करना चाहिए। पशु चिकित्सक रामपाल सिंह ने किसानों से कहा कि समय-समय पर सभी किसान अपने पशुओं को गलघोंटू आदि बीमारियों से बचने के लिए टीकाकरण कराएं, ताकि उनमें पनपने वाली बीमारियों से समय रहते बचा जा सके। मेले में किसानों को नि:शुल्क सरसों के बीज का वितरण किया गया। इस मौके पर प्रवीण राणा, सुनील शर्मा, करन सिंह, हरेन्द्र सिंह, अनुज त्यागी, राजेन्द्र सिंह आदि उपस्थित रहे।