एसडी कॉलेज ऑफ मैनेजमेंट में एक दिवसीय जावा स्ट्रक्ट-2 सेमिनार में जावा प्रोग्रामिंग एवं स्ट्रक्ट फ्रेमवक्र की अग्रणी टेक्नोलॉजी की जानकारी दी गई। सेमिनार में बीसीए एवं बीएससी कंप्यूटर साइंस के छात्रों ने प्रतिभाग किया।
ग्रेटर नोएडा से आर सिस्टम्स से प्रोजेक्ट लीडर सचिन गोयल ने छात्रों को टेक्नोलॉजी एवं फ्रेमवर्क के बारे में बताया। उन्होंने छात्रों को प्रोजेक्टर पर जावा स्ट्रक्ट 2 के प्रोग्राम एवं कांसेप्टस भी समझाए। विभागाध्यक्ष डॉ. संजीव तायल ने बताया कि इस सेमिनार से छात्रों को विभिन्न टेक्नोलॉजी की जानकारी होती है तथा वह भविष्य में स्वयं को आने वाली टेक्नोलॉजी के अनुरूप तैयार कर पाते हैं। कंप्यूटर विभाग के अध्यापकों ने सचिन गोयल को प्रशस्ति पत्र प्रदान किया। प्राचार्य डॉ. संदीप मित्तल, डॉ. आलोक गुप्ता ने बताया कि कंप्यूटर प्रोग्रामिंग बेहद महत्वपूर्ण है। आज का युग कंप्यूटर का है एवं सिर्फ कंप्यूटर चलाना की आवश्यक नहीं बल्कि उसके प्रोग्राम को बनाकर अपने लिए उनका प्रयोग जानना भी आवश्यक है। इस अवसर पर विभाग के प्रतीक गर्ग, तरुण शर्मा, वैभव वत्स, रोबिन गर्ग, चंदना दीक्षित, नवनीत चौहान, मोहित गोयल, श्वेता, राहुल शर्मा, रोबिन मलिक, प्रशांत, उमेश मलिक, विनीता, सतीश आदि मौजूद रहे।
जावा प्रोग्रामिंग एवं स्ट्रक्ट फ्रेमवर्क की दी जानकारी